Parivahan Sewa क्या है ?
परिवाहन सेवा प्लेटफॉर्म भारत सरकार के सड़क परिवाहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है इस पोर्टल की सहायता से ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों से संबंधित कार्य को ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते है जैसे लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई , आवेदन की स्थिति, लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट, अपडेट डॉक्यूमेंट, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनलाइन चालान का भुगतान और वाहनों की जाँच आदि |
Driving Licence Services
परिवाहन सेवा पोर्टल ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विभिन्न कार्य करने का प्लेटफॉर्म है जिसमे आपके राज्य के सारथी परिवहन डैशबोर्ड के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को दो भांगो में बाटा गया है :-
Learner’s Licence (LL):- यह एक लर्नर लाईसेंस है जो ड्राईवर को ड्राइविंग का अभ्यास करने की मंजूरी देता है परिवाहन सेवा द्वारा लर्नर लाईसेंस छ: महीने तक वैलिड है और जरुरत होने पर अगले छ: महीने तक बढ़ाया जा सकता है |
Permanent Driving Licence (DL):- ड्राईवर के लिए यह एक परमानेंट लाईसेंस है जिसमें आप स्वतंत्र रूप से गाड़ी को चला सकते है ड्राइविंग लाईसेंस में आवेदन से पहले आपके पास लर्नर लाईसेंस होना जरुरी है और ड्राइविंग टेस्ट को पास करना अनिवार्य है |
Driving Licence Eligibility Criteria
- विभाग द्वारा ड्राइविंग लाईसेंस बनाने के लिए एक आयु सीमा तय की गई है जिसमे बिना गियर वाली मोटरबाइक को चलाने के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष और गियर वाली बाइक या कार को चलाने के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा वाणिज्यिक लाइसेंस बनाने के लिए आयु सीमा 20 वर्ष तय की गई है |
- ड्राइविंग लाईसेंस बनाने से पहले ड्राईवर को यातायात नियमो की जानकारी होंनी चाहिए |
- ड्राइविंग लाईसेंस के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 8वी पास रखी गई है |
- ड्राइविंग लाईसेंस के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति विभाग द्वारा तय किये गये नियम में शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना चहिये
Driving Licence Important Documents
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- 10वी कक्षा की मार्कशीट
- लर्नर लाइसेंस
- पासवर्ड साइज़ फोटो
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
Driving Licence Online Apply
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस दो प्रकार के होते है पहला लर्नर लाइसेंस और दूसरा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस अगर आपके पास किसी भी प्रकार का लाईसेंस नही है तो आपको सबसे पहले लर्नर लाईसेंस बनवाना होगा लर्नर लाइसेंस बनने के 30 दिनों बाद आप परमानेंट लाईसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
लर्निंग लाईसेंस और स्थाही लाईसेंस को बनाने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे :-
1. Learner Driving Licence Online Apply
- सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर ‘online services’ के आप्शन का चुनाव करना है इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “Driving Licence Related Services” विकल्प का चयन करें |
- नए पेज पर देखाई दे रहे कॉलम में अपने राज्य के नाम को चुने
- इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे पहले आप्शन “Apply for Learner Licence ” पर क्लिक करना है और फिर “Continue” के आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको कैटेगिरी का चुनाव कर Submit के विकल्प पर क्लिक करना है फिर आपके सामने ” Submit via Aadhaar Authentication ” के आप्शन को टिक करके निचे दिए ” Submit ” आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपके स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी को दर्ज करना है और साथ में महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना है |
- सम्पूर्ण जानकारी को भर देने के बाद ” Learner’s Licence Fee ” का भुगतान करना है |
- इस प्रकार आप आसानी से घर बेठे ” Learner’s Licence ” के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है |
Learner Licence Download
- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर ‘online services’ के आप्शन का चुनाव करना है इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “Driving Licence Related Services” विकल्प का चयन करें |
- नए पेज पर देखाई दे रहे कॉलम में अपने राज्य के नाम को चुने
- इसके बाद नए पेज में ” Learner Licence ” की लिस्ट में ” Print Learner Licence ( Form 3 ) ” के आप्शन का चयन करना है |
- Learner Licence को Downlaod करने के लिए फॉर्म में ” Application Number ” और ” Date of Birth ” को दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ” Learner Licence ” दिखाई देगा उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते है |
2. Permanent Driving Licence Online Apply
- सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर ‘online services’ के आप्शन का चुनाव करना है इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “Driving Licence Related Services” विकल्प का चयन करें |
- नए पेज पर देखाई दे रहे कॉलम में अपने राज्य के नाम को चुने
- इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे पहले आप्शन “Apply for Driving Licence ” पर क्लिक करना है और फिर “Continue” के आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको Holding Learners Licence के आप्शन पर टिक करना है इसके बाद ” Learner’s Licence Number ” ” Date of Birth ” “Captcha ” दर्ज करके ” ok ” आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपके स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी को दर्ज करना है और साथ में महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना है |
- सम्पूर्ण जानकारी को भर देने के बाद ” Driving Licence Fee ” का भुगतान करना है |
- भुगतान के बाद आप अपॉइंटमेंट अनुभाग के माध्यम से अपने अपॉइंटमेंट की दिनांक और समय का चुनाव करके ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल करे |
- अपॉइंटमेंट शेड्यूल के समय पर महत्वपूर्ण दस्तावेज और भुगतान रशीद के साथ RTO ऑफिस जाना होगा
- इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट को पास करना होगा और फिर आपका परमानेंट ड्राइविंग लाईसेंस को जारी कर दिया जायेगा
- इस प्रकार आप आसानी से घर बेठे ” Driving Licence ” के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है |
Driving Licence Application Status
ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन स्थिति को चेक करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो जरुर करे:-
- ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन स्थिति को चेक करने के लिए सबसे पहले सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर ‘online services’ के आप्शन का चुनाव करना है इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “Driving Licence Related Services” विकल्प का चयन करें |
- नए पेज पर देखाई दे रहे कॉलम में अपने राज्य के नाम को चुने
- इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे पहले आप्शन “Application Status ” पर क्लिक करना है |
- इसके बाद “Application Status ” ” Date of Birth ” “Captcha ” दर्ज करके ” Submit ” आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपके स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन स्थिति दिखाई देगी आप आसानी से आवेदन स्थिति को चेक कर सकते है |
Driving Licence Download
- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर ‘online services’ के आप्शन का चुनाव करना है इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “Driving Licence Related Services” विकल्प का चयन करें |
- नए पेज पर देखाई दे रहे कॉलम में अपने राज्य के नाम को चुने
- इसके बाद नए पेज में Driving Licence की लिस्ट में ” Print Driving Licence ” के आप्शन का चयन करना है |
- Driving Licence को Downlaod करने के लिए फॉर्म में ” Application Number ” और ” Date of Birth ” को दर्ज करके Submit के आप्शन पर टिक करे |
- ” Submit ” करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ” Driving Licence ” दिखाई देगा उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते है |
Driving Licence Renewal
- अगर आप Driving Licence Renewal पांच वर्षो से अधिक समय तक नही करवाते है तो आपको लाईसेंस के लिए नए रूल्स का पालन करना होगा |
- यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण समाप्ति के 30 दिनों के बाद Renewal करवाते है तो आपको 30 रूपए का शुल्क भुगतान करना है |
Document For Driving Licence Renewal
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फॉर्म 1 (गैर-परिवहन वाहनों के लिए स्व-घोषणा)
- फॉर्म 1ए (परिवहन वाहनों के लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र)
- आवेदन पत्र 2
- नवीनीकरण शुल्क
Driving Licence Renewal Process
- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर ‘online services’ के आप्शन का चुनाव करना है इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “Driving Licence Related Services” विकल्प का चयन करें |
- नए पेज पर देखाई दे रहे कॉलम में अपने राज्य के नाम को चुने
- इसके बाद नए पेज में “ Apply For DL Renewal ” के आप्शन का चयन करना है और फिर “Continue” के आप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद ” Learner’s Licence Number ” ” Date of Birth ” “Captcha ” दर्ज करके ” Terms of Service ” को टिक कर ” Get DL Detail ” आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करके ” Proceed ” आप्शन को चुनना है जिसके बाद Driving Licence Renewal का Process पूरा हो जायेगा |
Duplicate Driving Licence
- विभाग द्वारा डुप्लीकेट ड्राइविंग लाईसेंस प्राप्त करने के लिए कुछ जरुरी शर्ते रखी गई है जैसे लाइसेंस गुम हो गया है या नष्ट हो गया है ऐसा होने पर ही डुप्लीकेट ड्राइविंग लाईसेंस मिलेगा |
Document For Duplicate Driving Licence
- आवेदन फॉर्म 2
- गुम हो जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस की वेरिफाईड फोटोकॉपी
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाईसेंस का चार्ज
Duplicate Driving Licence Process
- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर ‘online services’ के आप्शन का चुनाव करना है इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “Driving Licence Related Services” विकल्प का चयन करें |
- नए पेज पर देखाई दे रहे कॉलम में अपने राज्य के नाम को चुने
- इसके बाद नए पेज में ” Apply For Duplicate DL ” के आप्शन का चयन करना है और फिर “Continue” के आप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद ” Driving Licence Number ” ” Date of Birth ” “Captcha ” दर्ज करके” Terms of Service ” को टिक कर ” Get DL Detail ” आप्शन पर क्लिक करना है |
- आपका लाईसेंस का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा निचे दी तरफ मांगी गई जानकारी जैसे Pin Code, RTO Office आदि को दर्ज करके ” Next ” के आप्शन का चयन करना है |
- अब “डुप्लिकेट डीएल जारी करना” या “डीएल का प्रतिस्थापन” और आगे बढे के विकल्प का चयन करना है |
- अन्य सभी जानकारी को भरकर Duplicate Driving Licence का भुगतान करके रसीद का प्रिंट आउट निकाल सकते है |
- अंत में अपना अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक करके अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को RTO ऑफिस लेकर जाए जिसके सत्यापन के बाद डुप्लिकेट ड्राइविंग लाईसेंस आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा |
Driving Licence Fee For 4 Wheeler And 2-Wheeler
Service | Fee (INR) |
---|---|
Learner’s Licence (LL) | ₹200 |
Permanent Driving Licence (DL) | ₹200 |
Driving Licence Renewal | ₹200 |
Duplicate Driving Licence | ₹250 |
International Driving Permit (IDP) | ₹1000 |
Adding an Additional Vehicle Class to DL | ₹500 |
Driving Licence Test | ₹300 |
Late Renewal of DL (after grace period) | ₹300 + applicable fees |
Vehicle Related Services
निचे दिए गये चरणों से आप सारथी परिवाहन पर वाहन सेवाओं से जुड़े कार्य को पूरा कर सकते है |
- वाहन सर्विस के लिए सबसे पहले परिवाहन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है |
- इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर ” Online Services ” के आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “Vehicle Related Services” आप्शन पर क्लिक करना है |
- नए पेज पर देखाई दे रहे कॉलम में अपने राज्य के नाम को चुने
- नए पेज में Vehicle Registration Number, Registering Authority, State Name, and RTO को चुनाव करना है |
- अंत में Terms or Condition पर टिक करके ” Proceed ” पर क्लिक करना है |
echallan Check and Payment
- वाहन सर्विस के लिए सबसे पहले परिवाहन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है |
- होम पेज पर ” Online Services ” के आप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद Services की लिस्ट में से echallan आप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको ” check online services ” सेक्शन में ” check challan status ” पर क्लिक करना है |
- नए पजे में ” Challan Number, DL Number, or Vehicle Number ” को दर्ज करके केप्चा कोड को फिल करना है |
- आपके स्क्रीन पर चालान की डिटेल शो हो जाएगी आप आसानी से अपने चालान का भुगतान कर सकते है |
Helpline Number
Problem | Email ID | Contact Number | Timings |
---|---|---|---|
Vehicle Registration, Fitness, Tax, Permit, Dealer | helpdesk-vahan[at]gov[dot]in | +91-120-4925505 | 06:00 AM – 12:00 Midnight |
Learner License, Driving License | helpdesk-sarathi[at]gov[dot]in | N/A | N/A |
mParivahan Services | helpdesk-mparivahan[at]gov[dot]in | N/A | N/A |
eChallan Services | helpdesk-echallan[at]gov[dot]in | N/A | N/A |